Believe in Yourself Meaning in Hindi

में जानता हूं की आपको भी Believe in Yourself Meaning का मतलब नहीं पता है तो दोस्तों आप चिंता मत कीजिए | आज हम आपको Believe in Yourself Meaning in Hindi के बारे में ही बताने वाले है और Believe in Yourself का हिंदी अर्थ भी बताने वाले है |

बहुत सी YouTube Video में आपने यह शब्द सुना होगा और आप चिंतित भी होंगे की इसका मतलब क्या है तो अब आपको इसका मतलब पता चल जायेगा तो चलिए शुरू करते है

Believe in Yourself Meaning in Hindi

इसका मतलब होता है अपने आप पर विश्वास रखो या फिर हम दूसरे शब्दों में कह सकते है की खुद पर यकीन करो

जी हां दोस्तों जब भी कोई इंसान परेशान हो जाता है तो कुछ लोग उससे कहते है की Believe in Your Self

यह वाक्य इसलिए कहा जाता है की वो हिम्मत न हारे और फिर से प्रयास करे

तो अब आज जान ही चुके हो की बिलीव इन योरसेल्फ का हिंदी अर्थ क्या होता है तो अब इसे थोड़ा और आसान तरीके से एक उदाहरण के साथ समझाते है

Believe in Yourself में मुख्य निम्न शब्द है

  1. Believe
  2. Yourself

जिसमे Believe का मतलब होता है विश्वाश
और Yourself का मतलब होता है खुद पर या फिर दूसरे शब्दों में हम कह सकते है अपने आप पर

तो चलिए अब इसे एक उदाहरण के साथ समझते है

उदाहरण

राम कहता है मुकेश से यार में तो इस बार भी फेल हो गया परीक्षा में

तो मुकेश कहता है तू चिंता मत कर खुद पर यकीन कर और फिर से मेहनत कर अगली बार तू अच्छे अंक से पास हो जायेगा

तब फिर आप भी समझ ही गए होंगे की Believe in Yourself Ka Matlab होता है अपने आप पर यकीन करो

तो चलिए अब इसके मिलते जुलते वाक्य को भी जान लेते है

Relative Sentences

  • Trust in Yourself
  • Be Confident
  • Faith in Yourself
  • Work Hard And Believe in Yourself

Believe in Yourself से बने कुछ इंग्लिश वाक्य

1. Everything is possible if you believe in yourself.

सब कुछ संभव है यदि तुम खुद पर यकीन करोगे तो

2. Keep following your dreams and always believe in yourself

अपने सपने की तरफ बढ़ो और खुद पर विश्वास करो

3. Always believe in yourself

हमेशा खुद पर विश्वास रखो

4. Only believe in yourself

सिर्फ अपने आप पर विश्वास करो

5. If you believe in yourself

यदि तुम अपने आप पर विश्वास करो

निष्कर्ष

में जानता हूं आपको इस आर्टिकल से बहुत कुछ सीखने को मिला होगा हमने इस आर्टिकल में आपको Believe in Yourself Meaning in Hindi के बारे में बताया है

हम उम्मीद करते है की आप यह आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करोगे ताकी वो भी कुछ नया सीख सके

Note

बेहतरीन 2 line love Shayari (हिंदी में) – Click Here

क्या आप वेब डिजाइनिंग (Web Designing) सीखना चाहते हैं – Visit Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *