Vlogger Meaning in Hindi

Vlogger का मतलब क्या होता है बहुत से लोगों का यह पूछना रहता है क्योंकि उनको Vlogger Meaning in Hindi के बारे में कुछ भी पता नहीं होता है

लेकिन निराश मत होइए हम आपको Vlog Meaning के बारे में बताएंगे ताकी आप भी जान सको Vlogger किसे कहते है

आजकल सभी लोग Youtube Videos देखना पसंद करते है और बहुत सारे विडियोज दिन में देख लेते है कुछ Comedy Video तो कुछ Tech Video

लेकिन जब से यह Vlog नाम का शब्द सामने आया है तब से यह बहुत प्रचलन में है क्योंकि बहुत से ऐसे Youtuber है जो वीडियो बना कर जब पब्लिश करते है तो उनके Title में Vlog लिखा होता है

कुछ में यह लिखा होता है My First Vlog तो किसी में Travel Vlog तो किसी में My Last Vlog

लेकिन कुछ लोगो को तो पता है Vlog और Vlogger क्या होता है लेकिन कुछ को तो बिलकुल भी इसके बारे में जानकारी नहीं है

तो आज इस आर्टिकल में आप इसके बारे में ही जानने वाले हो तो चलिए शुरू करते है

Vlog Meaning in Hindi

व्लॉग को हिंदी में Video Log भी कहते है लोग अपने दैनिक जीवन में जो भी काम करते है वो उनकी कुछ वीडियो और फोटोज को Collect कर लेते है

फिर वो लोग अपने वीडियो और फोटोज को Edit करके अपने Social Media Profile पर पब्लिश करते है या फिर Video Sharing Platform पर पब्लिश करते है

ऐसा करने से 2 फायदे होते है जो भी हमारी पुरानी यादें होती है वो सब हम कभी भी देख सकते है और दूसरा फायदा हम इसके जरिए पैसे भी कमा सकते है

तो में आपको बता दूं अपने दैनिक जीवन के कार्य की वीडियो जो सभी प्लेटफॉर्म पर पब्लिश की जा सकती है उसे ही Vlog कहते है

Vlogger का मतलब क्या होता है

जो इंसान Vlog Video या व्लॉग बना कर अपने Social Account पर पब्लिश करता है उसे ही Vlogger कहते है

यह काम कोई भी इंसान कर सकता है इसके लिए कोई अलग Skill की जरूर नहीं पड़ती है

Vlog Meaning in Hindi With Example

My First Vlog
मेरा पहला व्लॉग

My Last Vlog
मेरा आखिरी व्लॉग

My New Vlog Youtube Channel
मेरा नया व्लॉग यूट्यूब चैनल

Vlog बना कर पैसे कैसे कमाए

चलो अब तक आपने बहुत कुछ जान लिया होगा अब यह सवाल आपके मन में भी आ रहा होगा की Vlogger Kaise Bane या फिर Vlog Video Kaise Banaye या फिर Vlog Se Paise Kaise Kamaye

तो अब में आपको इसके भी जवाब दे देता हूं की व्लॉगर बनना बहुत आसान है आपको सिर्फ एक मोबाइल चाहिए जिससे आप वीडियो बना सको

फिर आप कुछ भी काम करे तो उसका Video बना कर आपके Social Media पर भी पब्लिश कर सकते हो और मॉनिटाइजेशन की प्रक्रिया को पूरा करके आप इसके जरिए भी पैसे कमा सकते हो

Conclusion

में जानता हूं आपको इसके जरिए बहुत कुछ जानने को मिला होगा और सीखने को भी मिला होगा और यह बहुत अच्छी बात है लेकिन हम उम्मीद करते है की अपनी आर्टिकल को अपने मित्रों के साथ शेयर करे ताकि वो भी कुछ अच्छा सीख सके

आपके लिए कुछ नया – Never Give Up Meaning in Hindi

HTML CSS सीखना चाहते हैं |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *