Never Give Up Meaning in Hindi

क्या आपको पता है Never Give Up Meaning in Hindi का मतलब हिंदी में क्या होता है

अगर नहीं पता है तो आप चिंता मत कीजिए हम आपको बता देंगे आप बिलकुल सही जगह आए हो

आजकल बहुत से लोग कहते है नेवर गिव उप लेकिन कुछ लोगों को तो यह पता ही नहीं होता है

लेकिन कुछ लोगो को इसका Never Give Up का मतलब हिंदी में पता तो होता है लेकिन वो समझ नहीं पाते है यह क्यों बोला जाता है

आजकल बहुत से लोग Youtube पर मोटिवेशनल विडियोज देखना पसंद करते है और खुद को प्रोत्साहित करते है

तो उनको Never Give Up शब्द बहुत बार सुनाई में आता है लेकिन वो इसके बारे में समझ नहीं पाते है

लेकिन आज के इस आर्टिकल में हम आपको Never Give Up Meaning in Hindi के बारे में ही बताएंगे और इसको बिलकुल आसन भाषा में भी समझाएंगे

तो फिर चलिए बिलकुल आसान भाषा में समझते है बिना किसी देरी के

Never Give Up Meaning in Hindi

इसका मतलब होता है कभी भी हार मत मानो, जैसे कोई इंसान अपने लक्ष्य के प्रति बहुत मेहनत करता है तथा अपने लक्ष्य के प्रति बहुत जागरूक होता है

लेकिन अंत में कुछ गलतियों या किसी परेशानी की वजह से वो असफल हो जाता है या उसकी उम्मीद से कम उसे फल मिलता है

तो वो इंसान हार मान लेता है और अपने लक्ष्य के प्रति फिर से मेहनत नहीं करता है या उदास होकर अपने काम को छोड़ देता है

तो फिर कुछ समझदार लोग उसे समझाते है की यह तो सबके साथ होता है कभी भी हार मत मानो और फिर से मेहनत करो

तो आप समझ ही गए होंगे Never Give Up का हिंदी में मतलब कभी हार मत मानों होता है

तो चलिए इसके बारे में तो आप जान ही गए हो तो चलिए इसको थोड़ा गहराई से जानते है

यह 3 शब्द से मिलकर बना वाक्य है जो की निम्न है

  • Never
  • Give
  • Up

Never Give Up कब बोला जाता है

जब कोई स्टूडेंट Exam में फेल हो जाता है तो उसे हिम्मत देने के लिए यह बोला जाता है

साथ ही जब कभी कोई इंसान बिजनेस में फेल हो जाता है तो उसे हिम्मत देने के लिए नेवर गिव उप बोला जाता है

मतलब की जब भी कोई इंसान हार मान लेता है तो उसे Never Give Up बोला जाता है

Never Give Up के कुछ विपरीत वाक्य

  • काम करना छोड़ दो
  • काम करने से कुछ न होगा
  • रहने दो क्या करोगे करके
  • कुछ नहीं होगा एक बार हार चुके हो
  • जाने दो अपना समय बर्बाद मत करो
  • अपनी औकात में रह कर काम करो
  • छोड़ दो यह सब करना

Never Give Up से सम्बन्धित कुछ वाक्य

  • अरे यार तुम काम करो
  • ऐसे हार मत मानो
  • तुम फिर से प्रयास करो
  • मेहनत करने वालो की कभी हार नहीं होती है
  • तुम कर सकते हो
  • तुम बहुत मेहनती हो तुम कर पाओगे
  • एक बार फिर से करो फिर परिणाम देखो
  • उम्मीद तो बाकी है फिर से प्रयास करो

आखिरी शब्द

में उम्मीद करता हूं की आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा क्योंकि इसमें हमने आपको नेवर गिव उप का मतलब बताया है और साथ ही Never Give Up Meaning in Hindi के बारे में बिलकुल गहराई से बताया है

हमने आपकी सारी उलझन को भी दूर किया है हम आशा करते है की यह आर्टिकल को आप अपने दोस्ती के साथ जरूर शेयर करोगे

साथ में यह भी पढ़ो – Believe in Yourself Meaning in Hindi

HTML & CSS पढ़ना चाहते हैं – Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *