How To Win Friends and Influence People in Hindi (हिंदी में)

क्या आप भी जानना चाहते है की How To Win Friends and Influence People in Hindi तो आप सही जगह आए है

आज आपको इसका जवाब मिल जायेगा और में यह दावे के साथ कह सकता हूं की आपको इससे अच्छा किसी ने नहीं समझाया होगा

अगर देखा जाए तो किसी के दोस्त बहुत अच्छे होते है तो उन्हें किसी भी तरह की परेशानी नहीं आती है चाहे उनका कोई भी काम हो आसानी से हो जाता है क्योंकि वो अपने दोस्तो के मन में अपनी जगह बना चुके होते है

यह सब हम तब कर सकते है जब हम अपने दोस्त के मन में अपनी जगह बना चुके हो ताकि जब भी हम परेशानी में हो तो वो हमारी मदद करे

अब यह बात आती है की How To Win Friends and Influence People इसे समझना क्यों जरूरी है

What is Needed to Win and Influence People in Hindi

में आपको बता दूं अगर आपको अपनी लाइफ में अच्छे दोस्त चाहिए, अपने बिजनेस में सफल होना है, अपने Start Up को Grow करना है तो इसे समझना बहुत जरूरी है

आपने देखा होगा कोई इंसान इतना ज्यादा Famous या पॉपुलर होता है की सब उसे जानते है, चाहे वो लोगो से कम ही मिलता है

अगर अपने दोस्तो को जीतना हो या फिर किसी को भी Influence करना हो तो आपको एक बुक को पढ़ना या समझना होगा जिसका नाम है How to Win Friends and Influence People

अगर आप ज्यादा इंग्लिश नहीं समझते है या फिर आप बुक को नहीं पढ़ना चाहते है तो हमारे इस आर्टिकल को समझ सकते हो इसमें हम वो बात करेंगे जिसको समझना बहुत जरूरी है

आपको यह बता दे यह किताब को 1936 में Dale Carnegie ने लिखा था और यह अब तक की सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली किताब है

इस किताब को 4 भागो में बाटा गया है तो हम इसके मुख्य बातो को समझेंगे जो जरूरी है अपनी लाइफ में दोस्तो को जीतने के लिए

तो चलिए बिलकुल सामान्य भाषा में समझते है और अपने आप में सुधार लाते है

How To Win Friends and Influence People in Hindi

1. लोगो से अच्छे से बात करने का तरीका
2. लोगो के लिए प्रिय बनने के 6 नियम
3. लोगो से खुद की बात मनवाने का तरीका
4. लीडर कैसे बने बिना किसी का मन दुखाए

अब आपको हम जो भी बारे हमने ऊपर बताई है तो चलिए इन्हे गहराई से जानते है

1. बात करने का तरीका

  • किसी से किसी की शिकायत न करे
  • सच्चे दिल से तरीका करिए
  • दूसरो के मन में एक इच्छा जगाइए

2. लोगो के लिए प्रिय बनने के 6 नियम

  • हमेशा मुस्कुराने के आदत अपनाइए
  • लोगो के नाम को याद रखिए भूलिए नहीं
  • लोगो से उनके बारे में सुनिए अच्छे सुनने वाले बनो
  • दूसरो के भलाई के बारे में बात कीजिए
  • दूसरे लोगो को इज्जत दीजिए उनको उनके महत्व के बारे में अहसास कराइए
  • जो बोल रहा है उसकी बातों में रुचि दिखाइये

3. लोगो से खुद की बात मानने का तरीका

  • बहस करने से खुद दूर रखिए
  • दूसरे के जवाब को महत्व दीजिए उसके जवाब को बिना आकलन किए गलत न बताइए
  • अगर आप खुद ही गलत हो तो खुद की गलती मानिए और माफी मानिए
  • दूसरे की विचार की कदर करिए
  • दूसरे के बातो को समझने का प्रयास करिए
  • दूसरे लोगो के सपनो के बारे में सुन कर उन्हे प्रोत्साहित कीजिए
  • दूसरो से अपने काम के लिए रिक्वेस्ट कीजिए
  • अपने विचार को शानदार बनाइए फिर दूसरो को बताइए
  • दूसरे को बोलने का मोका दीजिए
  • बिलकुल अपने दोस्त की तरह बात कीजिए
  • अपने सामने वाले लोगो से ऐसे Question पूछिए जिनका वो हां में जवाब दे सके
  • दूसरे को आगे बड़ने के लिए प्रोत्साहित कीजिए

4. लीडर कैसे बने बिना किसी का मन दुखाए

  • दूसरो से बात उनकी तारीफ करते हुए करिए
  • दूसरो को उनकी गलती के लिए Indirect तरीके से बताए
  • दूसरो को उनकी गलती बताने से पहले खुद की गलती के बारे में बात करे
  • दूसरो को कभी भी नीचा न दिखाए उनको शर्मिंदा न होने दे
  • छोटे छोटे काम पर उनकी तारीफ करिए
  • ऐसे बात करे की दूसरा गर्व महसूस करे
  • दूसरो का होंसला बढ़ाइए की आप यह कर सकते हो
  • ऐसे बात कीजिए की वो सामने वाला आपको अपना माने और आपकी बातो को समझे
  • किसी को भी आदेश न दीजिए

अगर आप इन सभी बातों का ध्यान में रख कर दूसरो से बात करोगे तो वो बिल्कुल आपको अपना मान कर आपकी बात पर अमल करेंगे

दोस्त को जीतना इसका मतलब यह है की वो आपको अपना माने और आपसे अपनी सारी बात साझा करे
जरूरत पड़ने पर आपकी मदद करे

आपको अपना भाई या दोस्त मान कर जो भी आपने कहा है वो आपका काम करने के लिए तैयार हो या आपकी बाते अच्छे से सुने

अगर आप इन सभी बातों पर अच्छे से अमल करोगे तो आप आसानी से किसी को भी जीत पाओगे फिर आपको यह सर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी How to Win People

निष्कर्ष

आज हमने जाना है की हाऊ टू विन फ्रेंड्स एंड इन्फ्लुएंस पीपल, बहुत से लोग इंग्लिश नहीं आने की वजह से यह नहीं जान पाए थे लेकिन अब आप How To Win Friends and Influence Book Summary in हिंदी में भी समझ सकते हो

आशा करता हूं की आपको यह लेख (How To Win Friends and Influence People in Hindi) पसंद आया होगा और उम्मीद करता हूं की आप इसे अपने दोस्त के साथ जरूर शेयर करोगे ताकि आपके दोस्तो की भी मदद हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *