Who Are You Meaning in Hindi (हिंदी में)

क्या आप भी Who Are You का मतलब (Who Are You Meaning in Hindi) जानना चाहते हो क्योंकि आज कल Instagram, Facebook पर कोई भी आपसे Who Are You पूछ लेता है ?

और कुछ लोगो को इसका जवाब नहीं पता होता है फिर वो लोग अपने दोस्तो से पूछे रहते है हु आर यू का मतलब क्या होता है

तो नमस्ते दोस्तो, आज के से आर्टिकल में हम आपको हु आर यू का मतलब क्या होता है यह की बताने वाले है या फिर दूसरे शब्दो में कहे तो Who Are You Meaning in Hindi के बारे में बताने वाले है तो चलिए जानते है

Who Are You Meaning in Hindi & Answer

Who Are You का मतलब क्या होता है ?

Who Are You यह तो आप जानते है की यह English का वाक्य है लेकिन कुछ लोगो को अंग्रेजी नहीं आती है तो जब कोई उनसे पूछता है की Who Are You तो वो इसका जवाब नहीं दे पाते है और शर्मिंदा होते है फिर वो पूछे है गूगल हु आर यू का मतलब क्या होता है

फिर बाद में दूसरे लोगो से पूछे है की Who Are You Ka Answer क्या होता है तो आज हम आपको इसका जवाब भी बताएंगे और साथ में इसका मतलब भी बताएंगे

Who Are You का मतलब होता है तुम कोन हो
मतलब की अगर कोई अनजान इंसान आपसे कहीं भी पूछे की Who Are You तो आप समझ जाना की वो आपसे पूछ रहा है की तुम कोन हो

मतलब वो इंसान आपके बारे में जानना चाहता है

अब आपने हु आर यू का हिंदी अर्थ तो जान ही लिया है लेकिन जिन भी लोगो को इसको गहराई से समझना है उनको पहले यह चरण समझना होगा

Who Are You English Words Meaning in Hindi

  1. Who का मतलब क्या होता है | Who Meaning in Hindi
  2. You तो हिंदी में क्या कहते है | You Meaning in Hindi

तो अब इसके बारे में समझते है क्योंकि इन ही दो अंग्रेजी के शब्दों से समझ सकते है और इसको समझने के बाद आप Who Are You Ka Matlab Hindi Me जान जाओगे

  • Who का हिंदी अर्थ होता है कोन
  • You का मतलब होता है तुम

तो अब समझ जाओ की हु आर यू का हिंदी अर्थ होता है आप कोन हो इसका अर्थ कुछ अलग भी हो सकता है तो चलिए इसको भी जानते है

Who Are You के कुछ मतलब

  • आप कोन हो?
  • तुम कोन हो?
  • तुम हो, कोन?

Who Are You Answer in Hindi

तो अब आप बिल्कुल समझ गए होंगे अब आपको दो उदाहरण के जरिए और कुछ इंग्लिश के वाक्य के जरिए आपको बता देते है ताकि आप जो भी समझे हो उसे भूलो नहीं

और साथ ही कुछ ऐसे English वाक्य जिनमें Who Are You का उपयोग होता है उनका जवाब क्या होगा ताकि आप आसानी से जवाब दे सको

Example 1. मान लीजिए जैसे आप कहीं भी जा रहे हो और आपसे कोई आपका कोई कहे Who Are You तो आप जानते हो वो पूछ रहा है तुम कोन हो तो बस आपको सिर्फ उसका जवाब देना है चाहे आप हिंदी में जवाब दो या फिर इंग्लिश में दो

Example 2. आज कल लोग Google से भी पूछे है “हु आर यू गूगल तो वो गूगल से पूछ रहे है की तुम कोन हो

हु आर यू से बने कुछ English वाक्य

1. Who Are You Looking For? (तुम किसे ढूंढ रहे हो?)
2. By The Way Who Are You? (वैसे तुम हो कोन?)
4. I Don’t Know Who Are You? (में नहीं जानता तुम कोन हो?)
5. I Know Who Are You (में जनता हूं तुम कोन हो)
6. Can I Know Who Are You (में जान सकता हूं की तुम कोन हो?)
7. Tell Me Who Are You (बताओ मुझे तुम कोन हो?)
8. I Say Who Are You (में बोला तुम कोन हो?)
8. Sorry I Don’t Know Who Are You ( माफ करना में तुम्हें नहीं जानता हूं)

निष्कर्ष
मैंने आपको Who Are You Meaning के बारे में समझा दिया है और साथ की कुछ उदाहरण के साथ समझाया भी है आशा करता हूं की आप Who Are You Meaning in Hindi Answer भी समझ गए होंगे तो तो उम्मीद करता हूं की आप इस आर्टिकल को अपने दोस्तो के साथ जरूर शेयर करोगे ताकि वो भी हु आर यू हिंदी में समझ सके

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *